देवघर, नवम्बर 10 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र में रिक्शा की जगह अब टोटो ने ले लिया है। शहर की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में धड़ल्ले से टोटो चल रहा है। टोटो का सफर खतरनाक हो गया है। आए दिन टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। मधुपुर शहरी क्षेत्र में करीब 1200 टोटो चल रहे हैं, लेकिन इनमें एक फीसद टोटो का परिवहन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है। विभाग के पास टोटो चालकों के संबंध में कोई जानकारी तक नहीं है। शहर की सड़कों पर दौड़ रही अधिकतर टोटो के चालक नाबालिग हैं। यहां बालिग भी टोटो चलाते हैं, लेकिन उनके पास भी लाइसेंस नहीं है। नाबालिग टोटो चालक को ट्रैफिक नियमों के बारे में कुछ भी पता नहीं रहता है, लेकिन सड़कों पर उनकी रफ्तार और चलाने का तरीका लोगों के परेशानी खड़ा करता है। इस वजह से टोटो सवार लोग दुर्घटना का शिकार भी होते हैं। टोटो संचाल...