देवघर, जुलाई 11 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहर के पनाहकोला मोहल्ला में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। नकली लॉटरी टिकट की तलाश में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पनाहकोला मोहल्ला अवस्थित एक घर में छापेमारी किया। पुलिस ने यहां से नकली लॉटरी टिकट की बड़ी खेप बरामद की है। टिकट की कीमत लाखों रुपया बताया जा रहा है। एक बोरी में करीब 40 से 50 हजार नकली लॉटरी टिकट बरामद की गई है। पुलिस ने प्रिंट किया हुआ टिकट, लैपटॉप, दो प्रिंटर, कटर, पंचिंग मशीन जब्त किया है। छापेमारी के दौरान संचालक फरार हो गया जबकि वहां मौजूद एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति तिलैयाटांड़ मोहल्ला का रहने वाला नसीम अंसारी है। नकली लॉटरी टिकट कारोबार में संलिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस हिरासत म...