देवघर, जून 8 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय में निजी वाहनों का व्यवसायिक उपयोग और अवैध स्टैंड प्रशासन के लिए चुनौती बनी है। कोर्ट मोड़ अंबेडकर चौक निजी वाहनों का अवैध स्टैंड बन गया है। क्षेत्र में खुलेआम निजी वाहनों का व्यवसायिक उपयोग हो रहा है। इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग और नगर परिषद को भी है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। जिम्मेदार विभागों की चुप्पी हालात को और भी गंभीर बना रही है। घोषित स्टैंड पर सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सरकारी विभाग के कर्मी भी किराए पर वाहनों की बुकिंग करने पहुंचते हैं। परिवहन कानून के अनुसार निजी वाहनों का व्यवसायिक उपयोग न सिर्फ गलत है, बल्कि इसके उपयोग करने पर जुर्माना और जेल तक की सजा का प्रावधान है। इसके बावजूद टैक्स चोरी करते हुए नियमों की खुली धज्जियां उड़ाई जा रही ह...