देवघर, सितम्बर 5 -- मधुपुर। मधुपुर शहरी और ग्रामीन क्षेत्र में अकीदत के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। पनाह कोला, लखना मोहल्ला, लालगढ़, चांदमारी मोहल्ला, बेलपाडा, नबी बक्श रोड, खलासी मोहल्ला, मदीना मोहल्ला, बाजार मोहल्ला, 52 बीघा, भेडवा, पटवाबाद समेत ग्रामीण अंचलों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकल कर डाक बंगला मैदान पहुंचा। मौके पर विभिन्न मस्जिदों के इमाम व उल्लेमाओं ने कहा कि यह वह महीना है जिसमें हमारे नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इस दुनिया में आए 1500 साल हो गया। मौके पर मौलाना उज्जैर अहमद, मौलाना अजमल नूरी, मौलाना मुबशिरउल इस्लाम नूरी, मौलाना मुस्लिम अख्तर शिवानी, मौलाना हाजी यासीन फैजी, मौलाना सद्दाम हुसैन, मौलाना अब्दुल हकीम, मौलाना कमरुद्दीन मोहम्मद, मौलाना जमील अख्तर, मौलाना अनवर उल हक, कमर अशरफी ,इमरान अशरफी, सलाउद...