देवघर, दिसम्बर 25 -- मधुपुर प्रतिनिधि प्रभु यीशु के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला त्योहार क्रिसमस को लेकर मसीह समाज में काफी उत्साह है। शहरी और ग्रामीण अंचल के गिरजाघर का रंग-रोगन कर सुंदर ढंग से सजाया गया है। गिरजाघर को रंग-बिरंगे टुनी लाइट और फूलों से सजाया गया है। संत कोलंबस गिरजाघर, पीएच गिरजाघर, सीएनआई गिरजाघर, कार्मेल चैपल, सालोंम चर्च में पर्व को लेकर विशेष उत्साह है। बुधवार की मध्य रात्रि को प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस को लेकर संत जोसफ चर्च परिसर में विशेष विधि विधान के साथ फादर बर्नार्ड मुर्मू ने सैकड़ों लोगों को प्रभु यीशु के आगमन का प्रवचन सुनाया। श्रद्धालुओं ने झूमते-नाचते प्रभु यीशु के आगमन पर आनंद मनाया। प्रभु यीशु के भक्तों ने दुनिया में अमन-शांति और भाईचारे की कायम रहने के लिए प्रार्थना की। संत जोसे...