देवघर, नवम्बर 28 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर महाविद्यालय सभागार में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तीन के तत्वाधान में आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती ने बाल विवाह से उत्पन्न सामाजिक समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की। महाविद्यालय के बर्सर डॉ. रंजीत कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है, जिसे जड़ से समाप्त करने के लिए हमें गांव-स्तर पर व्यापक जनजागरूकता की आवश्यकता है। क्योंकि भारत गांवों का देश है। हिन्दी विभाग की प्रो. पूनम कुजूर ने ग्रामीण उदाहरणों के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और एक गीत प्रस्तुत कर विषय को और प्रभावी बनाया। विशिष्ट अतिथि महिला थाना प्रभारी ललिता कुजूर ने विद्यार्थियों...