देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। मधुपुर एचडीएफसी बैंक डकैती कांड को लेकर पुलिस टीम सीमावर्ती बिहार प्रांत के बांका, कटोरिया, जमुई के साथ नालंदा में सघन छापेमारी कर रही है। घटना के पांचवे दिन देवघर से नालंदा निवासी एक संदिग्ध जिसकी संलिप्तता डकैती कांड में लगभग उजागर हो चुकी है को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस की उम्मीद कांड के उद्भेदन को लेकर काफी अधिक बढ़ गयी है। इस बीच शनिवार को पुलिस की एक टीम दुमका सेंट्रल जेल पहुंची। जानकारी के अनुसार पुलिस ने वहां बंद अपराधी की मदद से फोटो के सहारे बैंक लूट के अपराधियों की पहचान की कोशिश की। बताते चलें कि 22 सितंबर को मधुपुर एचडीएफसी बैंक से दिनदहाड़े 1 करोड़ 64 लाख रुपयों से अधिक नकद के अलावा करीबन 2 करोड़ 40 लाख रुपयों के सोने की लूट कर ली गयी थी। बैंक की ओर से 4 करोड़ 10 लाख रुपए के डाकेजनी को लेकर...