सोनभद्र, सितम्बर 10 -- मधुपुर, हिंदुस्तान संवाद। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर पीएचसी में तैनात चिकित्सक की बुधवार की शाम हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वे पीएचसी में अधीक्षक के पद पर तैनात थे। गाजीपुर जिले के जमानिया निवासी 59 वर्षीय डॉ रामनारायण सिंह यादव मधुपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के पद पर तैनात थे। बुधवार की देर शाम उनके मधुपुर स्थित आवास पर हार्ट अटैक आ गया। आनन फानन में अस्पताल के कर्मी और उनके पुत्र शुभम उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही विभाग के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मृतक अधीक्षक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। एक पुत्र और दोनों पुत्रियां विवाहित है। मृत अधीक्षक के शव को पोस्टमार्टम...