देवघर, जुलाई 2 -- मधुपुर। मधुपुर नगर के संस्थापक और निर्माता राय बहादुर मोतीलाल मित्रा की स्मृति में प्रतिमा लगाने की मांग झारखंड बंगाली एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विद्रोह मित्रा नगर प्रशासक मधुपुर से की है। बिद्रोह मित्रा ने नगर प्रशासक मधुपुर को प्रेषित पत्र में कहा है कि मधुपुर नगर परिषद कार्यालय के रिकॉर्ड में भी मधुपुर नगर के संस्थापक और निर्माता राय बहादुर मित्रा हैं। आज तक उनके नाम से ना कोई प्रतिमा शहर में लगी है न उनके नाम से कोई मार्ग है न ही पार्क है। नगर परिषद की ओर से केवल एक शिलालेख आर्य समाज मोड़ के सामने चिपका दिया गया है जो अब संपूर्ण रूप से मिट चुका है। उनके आवास के पास प्रतिमा लगाने के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की गई है। ताकि मधुपुर के संस्थापक और निर्माता राय बहादुर मित्रा को समुचित सम्मान मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्ता...