देवघर, जून 16 -- गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर गायत्री प्रज्ञापीठ मंदिर मधुपुर के साधना कक्ष में प्रांतीय ज़ोन समन्वयक राम नरेश प्रसाद की अध्यक्षता में गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्यों की गोष्ठी गुरु गायत्री वंदना और वैदिक स्वस्तिवाचन से किया गया। गोष्ठी में उपजोन समन्वयक बुधन प्रसाद वर्मा, जिला समन्वयक बरूण कुमार, जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय भी मौजूद थे। अहमदाबाद हवाई हादसे में मृतजनों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का सामूहिक मौन रखा गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वक उमाकान्त राय ने मीडिया को बताया कि मधुपुर गायत्री प्रज्ञापीठ को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए ट्रष्ट मंडल, चार प्रबंधन समितियां व कार्यकारी समिति का विराट संगठन तैयार किया गया। चयनित सभी ट्रष्ट सदस्य भावनात्मक स्तर पर नैतिक अनुशासनों के माध्यम स...