देवघर, जनवरी 16 -- मधुपुर। मधुपुर भाजपा के पूर्व विधायक सह पूर्व कैबिनेट मंत्री राज पलिवार ने कहा है कि 16 जनवरी को मधुपुर अनुमंडल स्थापना दिवस है। सबों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं तो है, लेकिन आज का दिन आत्ममंथन का भी है। उन्होंने कहा कि जिस मधुपुर की पहचान कभी 'मधुपुर महोत्सव' की सांस्कृतिक मिठास और आपसी भाईचारे से होती थी, जहां हम मधुपुर महोत्सव के जरिए अपनी कला और संस्कृति को दुनिया को दिखा रहे थे, आज वही क्षेत्र हिन्दू-मुस्लिम विवादों की सुर्खियों में छा गया है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर स्थानीय विधायक सह कैबिनेट मंत्री किस नींद में सोए हैं? शासन-प्रशासन की चुप्पी भी हैरान करने वाली है। पूर्व मंत्री ने कहा कि सत्ता का काम समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखना है। राज पलिवार ने कहा कि मधुपुर को राजनीति नहीं, बल्कि शांति और...