देवघर, नवम्बर 22 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। मधुपुर कॉलेज में शुक्रवार को एआइएमआइएम छात्र इकाई के देवघर जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज अंसारी ने महिला विंग इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा की। मौके पर कॉलेज अध्यक्ष के रूप में जन्नत सभा को और सचिव पद पर नेहा कुमारी को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पार्टी ने महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. रत्नाकर भारती को एक मनोनयन पत्र भी सौंपा। यह औपचारिक जानकारी पार्टी की ओर से प्रशासन को दी गई। इस नियुक्ति कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता और छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इसके साथ ही कॉलेज में पार्टी की औपचारिक गतिविधियों की शुरुआत की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...