देवघर, जनवरी 15 -- मधुपुर, प्रतिनिधि मधुपुर के लालगढ़ में मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव और मारपीट होने लगी। इसमें छह से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है। इधर, मधुपुर की घटना पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने सोशल हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि हिंदू झारखंड में अपनी ज़मीन पर मंदिर भी नहीं बना सकते। आज मेरे लोकसभा के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लालगढ़ में घटना घटी। मंत्री हफ़ीज़ुल अंसारी की भूमिका की जांच होनी चाहिए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महिलाओं और बच्चों को भी निशाना बनाया। यही कांग्रेस, झामुमो, राजद का असली चरित्र है। मधुपुर के विभीषण कहां हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...