देवघर, अक्टूबर 29 -- देवघर। मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबाड़ी रोड अवस्थित एचडीएफसी बैंक में 22 सितंबर 2025 को हुए डाका कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा की गई डकैती मामले में पुलिस ने चार राज्यों में छापेमारी कर 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार, कार, मोबाइल, एटीएम कार्ड और पांच लाख पचास हजार रुपए नकद भी बरामद कर लिया है। एसपी सौरभ ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सारठ, मधुपुर व पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय देवघर के नेतृत्व में चार छापेमारी दलों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश व गोवा में तकनीकी, मानवीय साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की। गिरफ्तार अपराधियों में कौन-कौन शामिल :- 1. विकास कुमार (26 वर्ष), पिता अमरेन्द्र ...