देवघर, दिसम्बर 13 -- मधुपुर। अनुमंडल अधिवक्ता संघ मधुपुर का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पूर्वाह्न 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले मतदान प्रक्रिया में कुल 204 पंजीकृत मतदाताओं में 196 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो लगभग 96 प्रतिशत का उच्च मतदान दर्शाता है। 12 पदों के लिए कुल 23 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतगणना की प्रक्रिया शाम 4 बजे से शुरू होगी। चुनाव परिणाम देर रात तक आने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...