देवघर, अप्रैल 10 -- मधुपुर,प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के सपहा ओझा मोड़ अवस्थित बीपीसीएल पेट्रोल पंप में पहुंचकर दो युवकों द्वारा दो लाख रुपए रंगदारी की मांग करते हुए फायरिंग करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पेट्रोल पंप मशीन के सामने फायरिंग किए जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इस बाबत पंप में कार्यरत मीना बाजार निवासी कर्मचारी दीपक रजक ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि हरलाटांड़ निवासी विकास कुमार पांडेय उर्फ मीकू पांडेय, पिता- ध्रुव पांडेय और पटवाबाद नैयाडीह निवासी साकिब अंसारी, पिता- नासिर अंसारी ने पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े दोपहर करीब 3:20 बजे आकर कहा कि मालिक को बुलाओ और दो लाख रुपए रंगदारी देने कहो। कहा कि अगर रुपए नहीं दिए तो गोली खाने के लिए तैयार रहने के लिए कह देना। यह धमकी देते हुए पंप मशीन के सामने फायरिंग क...