देवघर, अगस्त 26 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर में गति शक्ति योजना के तहत नवनिर्मित टिकट घर का 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संभावित ऑन लाईन उदघाटन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य अभियंता स्टेशन डेवलपमेंट विनोद कुमार पासवान सोमवार को मधुपुर पहुंचे। उनके साथ आसनसोल मंडल की सीनियर डीईएन टू वंदना सिंह मौजूद थी। अभियंता पासवान ने टिकट घर समेत सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया। स्टेशन परिसर में साफ-सफाई समेत यात्री सुविधा के तहत पेयजल, बिजली व सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं को देखा। व्यवस्था में जो भी कमी है उसे तत्काल दूर कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया। मौके पर अधिकारियों को कहा कि नवनिर्मित टिकट घर का उद्घाटन समारोह 15 सितंबर को तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। ससमय पर व्यवस्था दु...