देवघर, नवम्बर 2 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के दर्वे गांव से अंसारी टोला झीलवा तक जाने वाले 1. 850 किलोमीटर मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने किया। मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग सड़क निर्माण कराने की मांग कर रहे थे। जिसे देखते हुए आज धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। केंद्र के सौतेला व्यवहार के कारण मनरेगा का दो साल से पैसा मिल रहा है। जल्द मनरेगा का कार्य चालू किया जाएगा। आगामी 15 नवंबर से जिले के सभी प्रखंडों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन पुनः किया जाएगा। ताकि जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचने में मदद मिल सके। जितने भी मां- बहनों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं म...