देवघर, दिसम्बर 6 -- मधुपुर, प्रतिनिधि । जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश प्रथम मधुपुर अविनाश कुमार दुबे की अदालत ने शुक्रवार को हत्या मामले में तीन आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। फिलहाल तीनों आरोपित न्यायिक हिरासत में है। न्यायालय ने आजीवन सजा के आलावा 25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। साथ ही जहर खिलाने के मामले में अतिरिक्त तीन साल की सजा व दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा इसी कांड में कमरे में बंधक बनाकर रखने के मामले में एक साल की सजा सुनाई गयी है। न्यायालय ने सभी सजा एक साथ चलाने का प्रावधान किया है। जिन्हें सजाया सुनायी गई है वह सारठ थाना क्षेत्र के श्रीडंगाल गांव निवासी नरेश राउत, मुन्ना राउत व पाथरोल थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी अरविंद राउत है। सभी पर बुढ़ई थाना क्षेत्र के निवासी उमेश राउत को जहर खिलाकर हत्य...