देवघर, अगस्त 17 -- मधुपुर। सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर के दौरान एक 55 वर्षीय रेलयात्री की मौत हो गई। मृतक बिहार के सारण जिला अंतर्गत मथिया गांव निवासी तारकेश्वर प्रसाद थे। तबीयत बिगड़ने की सूचना पर यात्री को मधुपुर में उतारा गया। रेलवे डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि तारकेश्वर अपनी पत्नी छठी देवी के साथ बेंडेल से छपरा जाने के लिए सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के एस- 8 बोगी मे सवार हुए थे। पत्नी ने बताया, आसनसोल से ट्रेन खुलने के बाद तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसके बाद यात्रीयों ने ट्रेन के स्कार्ट पार्टी को इसकी सूचना दी। आरपीएफ ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। ट्रेन मधुपुर पहुंचते ही यात्री को उतार लिया गया। मृतक की पत्नी की चीख- पुकार से स्टेशन का माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर जीआरपी के अधिकारी व प...