देवघर, अक्टूबर 5 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। मधुपुर में महात्मा गांधी के आगमन के सौ साल बेमिसाल आयोजन समिति की ओर से रविवार को सद्भावना मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। खलासी मोहल्ला डाक बंगला मैदान से लड़कों के सद्भावना मैराथन दौड़ को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, एसडीओ राजीव कुमार, समिति अध्यक्ष समाजकर्मी घनश्याम, सीओ यामुन रविदास, विद्रोह मित्रा,संजय शर्मा,संजय मुर्मू आदि ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन खलासी मोहल्ला, बेलपाड़ा, लॉर्ड सिन्हा रोड, सीताराम डालमिया रोड होते हुए गांधी चौक पर आकर संपन्न हुई। इसमें कुल 26 प्रतिभागी शामिल थे। लड़कियों का मैराथन दौड़ बावनबीघा स्टेशन रोड से गांधी चौक तक आयोजित की गई। एसडीओ राजीव कुमार समेत अन्य लोगों ने झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ आरंभ कराया। गांधी चौक पर मैराथन दौड़ में शामिल सभी विद्यार्थियों और प्रतिभा...