देवघर, जून 12 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर लड़कियों द्वारा लोगों से वसूली करने का एक मामला प्रकाश में आया है। मधुपुर और महिला थाना की पुलिस ने दस लड़कियों को मधुपुर-सारठ एनएच में अवैध रूप से चंदा उगाही करने के आरोप में हिरासत में लिया। बाद में पूछताछ और काउंसलिंग के बाद सभी लड़कियों को बुधवार को पीआर बॉण्ड छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क और इलाकों में लड़कियों का एक ग्रुप सक्रिय था, जो सड़कों पर वाहनों को रुकवाकर पैसों की वसूली कर रही थी। अनाथ बच्चों को सहयोग करने के नाम पर पैसा वसूला जा रहा था। हाल के दिनों में उनके ग्रुप को पचंबा थाना क्षेत्र के रानीडीह में और बेंगाबाद के खंडोली मोड़ के समीप वसूली करते हुए देखा गया था, लेकिन बुधवार को इनके ग्रुप को मधुपुर थाना क्षेत्र में वसूल...