देवघर, दिसम्बर 7 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। शहर के पनाहकोला स्थित सर्व धर्म समभाव का अनोखा मंदिर श्री रामकृष्ण आश्रम का वार्षिक उत्सव पूजा-पाठ, हवन और महाप्रसाद वितरण के साथ हर्षोल्लास पूर्वक रविवार को संपन्न हो गया। मां शारदा जयंती और श्री गोपालजी के आगमन के अवसर पर इस उत्सव का आयोजन किया जाता है। आश्रम में विधिवत पूजा, हवन कीर्तन के साथ सैकडों लोगों के बीच महाभोग का प्रसाद बांटा गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी, खीर, सब्जी, चटनी और बुंदिया का प्रसाद जमीन पर बैठक कर सामुहिक रूप से ग्रहण किया। यहां हिंदू, मुस्लिम सभी ने एक साथ जमीन पर बैठकर महाभोग प्रसाद ग्रहण किया, जो आश्रम का सर्व धर्म समभाव की मिशाल है। आश्रम के सभापति सत्य प्रकाशानंदजी महाराज, स्वामी सत्य शिवानंदजी महाराज, बहन कौशिकी प्रणा समेत कई संत उत्सव में शामिल हुए। आयोजन में बंगाली...