देवघर, जून 12 -- मधुपुर प्रतिनिधि ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत आसनसोल आरपीएफ सीआईबी टीम ने अप अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार ले जायी जा रही हजारों रुपए मूल्य की विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम में शामिल एएसआई सुरोजित रॉय ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की उक्त ट्रेन से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। जांच के दौरान कोच संख्या- 6 में 2 व्यक्ति को संदिग्ध रूप से विचरण करते देखा। संदेह होने पर उनके बैग की जांच की गई, जिसमे पश्चिम बंगाल में तैयार विदेशी शराब की बरामदगी हुई। पूछताछ में तस्करों ने कबूल किया की वह अपने निजी लाभ के लिए बंगाल से बिहार शराब ले जा रहे थे। जब्त एक ट्रॉली बैग व एक पिट्ठू बैग से बरामद शराब में 190 बोतल ऑफिसर्स चॉइस टेट्रा पैक व्हिस्की, 300 बोतल प्रीमियम स्ट्रांग केन बीयर समेत एक पिट...