देवघर, जुलाई 28 -- लायंस क्लब ऑफ मधुपुर का 59 वां इंस्टॉलेशन समारोह उत्सवी वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन प्रेम पाठक, सचिव लायन विजय आनंद लच्छीरामका एवं कोषाध्यक्ष लायन रामानुज मिश्रा समेत क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने विधिवत शपथ ग्रहण की। साथ ही मधुस्थली विद्यापीठ के लियो क्लब अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने भी अपने पदों की शपथ ली। मुख्य अतिथि एवं इंडक्शन ऑफिसर एमजेएफ लायन कंचन साहू ने कहा कि लायंस क्लब एक संस्था नहीं सेवा का एक जीवंत आंदोलन है। जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इंस्टॉलेशन ऑफिसर पीएमजेएफ लायन रजिव लोचन ने कहा कि नव निर्वाचित टीम के नेतृत्व में क्लब नि:संदेह सेवा के नए कृतिमान स्थापित करेगा। डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन पीएमजेएफ डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया ने इस समारोह को जि...