देवघर, नवम्बर 20 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। मधुपुर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सीताराम डालमिया रोड परशुराम कॉलोनी के घर से चोरी गए लाखों के जेवरात को बोकारो के कसमार से बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले में एक बंजारा इंद्र पासी को गिरफ्तार किया है। इंद्र पासी और उसकी पत्नी घटना को अंजाम देकर कसमार में रह रहा था। डीएसपी सत्येंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर इंचार्ज संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि मुरारी प्रसाद राय के घर बीते 16 नवंबर को अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस इस मामले के अनुसंधान में ड्यूटी थी। पुलिस अवर निरीक्षक नईम अंसारी ने कसमार में छापेमारी कर इंद्र पासी को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी गए एक मंगलसूत्र, एक सोने की सिकड़ी, दो टॉप्स, दो अंगूठी, तीन जोड़ा पायल बरामद किया है। पुलिस घटना में संलिपित अन्य आरोपियों की पहचान कर...