देवघर, अगस्त 28 -- मधुपुर प्रतिनिधि आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर झाझा रेल मार्ग पर बहुत जल्द फोर लेन रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ेगी। फोर लेन रेलवे ट्रैक बिछाने काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए रेलवे ने लाइन बिछाने से पहले मिट्टी की गुणवत्ता और उसकी वहन क्षमता का पता लगाने का काम शुरू कर दिया है। यह काम रेलवे पहले पुल-पुलिया, कलभर्ट के आसपास कर रहा है। बताया जाता हैं कि इसके बाद रेलवे भूमि अधिग्रहण का काम करेगा। उसके बाद अमीन सर्वे के साथ मिट्टी जांच पूरी होने के बाद अधिग्रहण क्षेत्र में रेलवे पहले पीलर लगाएगा। बताया जाता है कि नई रेल लाइन सुरक्षित और स्थिर रहे, यह जांच इसलिए की जाती है ताकि ट्रैक के नीचे मिट्टी का उचित घनत्व और स्थिरता हो और भविष्य में भूस्खलन या अन्य समस्याओं को रोके, जिस कारण ट्रेन दुर्घटनाएं या पटरी के काम में बाधा आ सकती...