देवघर, नवम्बर 6 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आमलोग परेशान हैं। घर, स्कूल व प्रतिष्ठान में वारदात के बाद अब चोरों ने मोबाईल दुकान को निशान बनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार रात राजबाड़ी रोड अवस्थित न्यू फिलिंग मोबाईल प्वाईंट नामक मोबाईल दुकान में मंगलवार रात चोरों ने सेंधमारी कर करीब दो लाख रुपए की मोबाईल समेत पचास हजार रुपए नकद उड़ा लिया। पीड़ित दुकानदार रौशन कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। बुधवार सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि शटर का ताला टूटा है। दुकान के पीछे का वेंटीलेटर टूटा है। दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बताया कि चोर वेंटीलेटर तोड़कर अंदर प्रवेश कर विवो और ओप्पो कंपनी की 5 से 6 कीमती मोबाईल जिसकी कीमत दो लाख रुपए है के साथ गल्ले में रखे 50 हजा...