देवघर, सितम्बर 26 -- महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मां दुर्गा पर आधारित भजन, लघु नाटिका एवं मां के नौ रूपों की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने दीप जलाकर और पुष्पार्चन कर किया। इस अवसर पर महिषासुर वध की झांकी भी प्रस्तुत की गई। झांकी ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। मौके पर विद्यालय के सभी भैया-बहन आचार्य-दीदी और दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में मां दुर्गा की आरती के साथ कार्यक्रम ने विराम लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानसी बनर्जी, रूपा बनर्जी, अमृत बाला चौधरी, संचित दे आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...