देवघर, सितम्बर 15 -- मधुपुर प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गड़िया पंचायत अंतर्गत मांगाटील्हा गांव के मुर्गी फॉर्म में सोमवार को रुपए लेन-देन उत्पन्न विवाद में एक युवक द्वारा गाली-ग्लौज करते हुए फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मांगाटील्हा गांव निवासी दिवाकर रवानी ने पुलिस को बताया है कि उसके श्वसुर विशेश्वर रवानी करौं बेलकियारी निवासी से पड़ोस के मुकेश राम का पैसे लेन-देन का विवाद चल रहा था। उसी क्रम में मुकेश राम मांगाटील्हा अवस्थित उसके मुर्गी फॉर्म पर आया और गाली-ग्लौज करते हुए कहने लगा अपने ससुर को बुलाओ और मेरा पैसा दिला दो नहीं तो बुरा अंजाम होगा। उसी बीच मुकेश गाली-ग्लौज करते हुए जान मारने की नीयत से गोली चला दिया। हल्ला करने पर मुकेश राम भाग निकला। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और एक खोखा बरामद किया। पुलिस मामले की...