देवघर, अप्रैल 22 -- मधुपुर प्रतिनिधि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में महेंद्र घोष को सर्वाधिक 285 मत प्राप्त हुए। वहीं अरविंद यादव को 262, मालती देवी 234, डॉ. अरुण गुटगुटिया 232, अवनी भूषण 225, प्रेम पाठक 225, दीपक मिश्रा 217, महेश बथवाल 207, विवेक बथवाल 201, हेमंत नारायण सिंह 201, मोहम्मद फैयाज कैसर 200, अरविंद कुमार 196, रामसेवक 196, अमित मोदी 190, गौरव कुमार 190, राजेश कुमार दुबे 188, शबाना खातून पिंकी 180, रंजीत कुमार डालमिया 179, ऐनुल होदा 171, लोकनाथ खंडेलवाल 159, सुचिता घोष 157, रंजन कुमार 156, आलोक कुमार पंडित 154, अजय कुमार पाठक 150, कन्हैयालाल कन्नू 150 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित हुए। रविवार को संपन्न चुनाव का परिणाम मतगणना के बाद देर रात घोषित किया गया। वहीं सोमवार को अनुमंडल पदाधिका...