देवघर, नवम्बर 26 -- मधुपुर । प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ कैंपस में मंगलवार को फ़िल्म निर्माण कार्यशाला आरंभ किया गया। चेयरमैन किशन कुमार केजरीवाल के मार्गदर्शन में अत्याधुनिक तकनीक और विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण के क्षेत्र में पहली बार मधुस्थली विद्यापीठ में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों का कौशल विकास हो रहा है। वह फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपने अच्छे कॅरियर तलाश रहे हैं। छात्रावास में रहने वाले कक्षा अष्टम और दशम के छात्रों ने रीक घोष द्वारा रचित व निर्देशित संक्षिप्त फिल्म "हाफ़ पास्ट नाईन" का रात के अंधेरे में शूटिंग का अभ्यास किय। कार्य का दिशा-निर्देशन और सहयोग विद्यापीठ के शिक्षा पदाधिकारी डॉ. जनार्दन घोष ने किया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता शर्मिष्ठा मैती, राजदीप पॉल और विद्यापीठ के शि...