देवघर, नवम्बर 4 -- मधुपुर। प्रखंड के बुढ़ैई में तीन दिवसीय नवान्न मेला 26 नवंबर से प्रारंभ होगा। मेले को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। इसे लेकर बैठक की गयी है। पुरोहित रामचन्द्र पांडेय ने बताया है कि बुढ़ेश्वरी माता का वार्षिक उत्सव सह मेला व पूजन उत्सव 26 नवंबर से शुरू है। मेला के प्रथम दिन पूजा के बाद दही-चूड़ा का प्रसाद होगा। दूसरे दिन 27 नवंबर को वार्षिक पूजा, मुंडन और महाबलि होगी। मेला का मुख्य आकर्षण इसी दिन होगा,जबकि 28 नवंबर को बुढ़ैई में गली मेला का आयोजन होगा। मेला परिसर में तारामची, झूला, मौत का कुआं समेत अन्य दुकानें सजेगी। मेला को सफल बनाने में रणवीर सिंह, नवीन प्रसाद सिंह, गोविंद सिंह, धीरज सिंह, पवन सिंह, मिथुन , बलवीर, मनु सिंह, राजा बाबू व समस्त राजा परिवार के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण लगे हुए हैं। प्रशासनिक दृष्टिको...