देवघर, अगस्त 26 -- मधुपुर प्रतिनिधि महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को ज्ञान विज्ञान सह गणित मेला का आयोजन किया गय। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि मधुपुर कॉलेज के प्रोफेसर रंजीत कुमार ,विशिष्ट अतिथि गणित के विभागाध्यक्ष डॉ उत्तम शुक्ला ,विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा,सह संरक्षक शिवकुमार बथवाल और प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने दीप जलाकर मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । मंच संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी मंचासीन अधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और उनका सम्मान किया। विज्ञान मेला के संयोजक डमरूधर सिंह ने ज्ञान विज्ञान सह गणित मेला की भूमिका और उद्देश्य पर अपने विचार रखें । प्रोफेसर रंजीत कुमार ने कहा कि आज का युग विज्ञान का ...