देवघर, जनवरी 30 -- मधुपुर। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ सभी ट्रेनों में उमड पड़ी। मधुपुर स्टेशन से प्रयाग राज जाने वाली ट्रेनों में यात्री चढ़ नहीं पा रहे हैं। यह स्थिति सभी स्टेशनों का है। स्लीपर क्लास और एसी बोगी में भी खड़े होने की जगह नहीं है। महिलाएं भी दरवाजे पर झूल यात्रा कर रही हैं। प्रयाग राज जाने वाली ट्रेन पहुंचते ही यात्रीयों में धक्का-मुक्की होने लगती है। इस वजह से रिजर्वेशन कराकर यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे हैं। साथ ही बोगी के अंदर बैठे यात्री बाहर नहीं निकल पा रहे। मंगलवार व बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन पर सवार नहीं हो पाए। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आरपीएफ को हाई अलर्ट कर दिया है। ट्रेन स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों को सुरक्षा के प्रति सर्तक रहने का निर्देश दिया ह...