देवघर, अप्रैल 10 -- मधुपुर प्रतिनिधि रामनवमी के अवसर पर डंगालपाड़ा क्षेत्र में जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता संजय यादव, मुकेश यादव, अजय यादव, टिकू यादव, मनीष कुमार यादव, शंकर यादव, सागर जयसवाल समेत 50-60 अज्ञात लोगों द्वारा हंगामा करने, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास, सरकारी काम में बाधा और अवैध रूप से डीजे बजाने पर जोर देने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। अखाड़ा के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस अवर निरीक्षक जयराम प्रसाद ने सभी पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। रामनवमी पर्व के मौके पर डंगालपाड़ा स्थित दुर्गा मंदिर से निकले जुलूस में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ। प्रशासनिक टीम ने बताया कि उन्होंने पहले ही न्यायालय के ...