देवघर, सितम्बर 22 -- मधुपुर। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रविवार को थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सभी पूजा पंडालों के समीप पुलिस बल, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास की व्यवस्था, मूर्ति विसर्जन के दौरान निर्धारित मार्ग, समय और स्थल का पालन, तालाब में लाइट व्यवस्था और बैरिकेटिंग, शांति समिति की बैठकों के माध्यम से स्थानीय लोगों और अधिकारियो...