देवघर, सितम्बर 29 -- मधुपुर। मधुपुर थाना क्षेत्र के हरलाटांड के पास पुरानी कोठी में किराए पर रह रहे छह युवक एचडीएफसी बैंक में करोड़ों की डकैती के बाद से गायब हैं। कोठी के मालिक ने बताया कि करीब एक माह से 6 युवक कोठी के अंदर करकट वाले छत के दो कमरों में रह रहे थे। एक युवक ने बताया था कि वह मधुबनी का रहने वाला है। पांच अन्य युवक अलग-अलग स्थान के थे। पास के ढ़ाबा में खाना खाने के दौरान युवको से मुलाकात होने पर कहा था कि वे सभी एक निजी कंपनी में काम करते हैं। रहने के लिए किराया पर कमरा चाहिए। दो कमरे का छह हजार रूपया किराया तय होने पर सभी रहने लगे। पांच युवकों ने अपना आईडी प्रूफ जमा किया और पता लिखवाया था। एक युवक ने आईडी प्रूफ जल्द जमा करने की बात कही। गत दो दिन पहले पुलिस अधिकारी आए थे, उन लोगों ने युवकों के बारे में पूछताछ किया। जिन कमरों ...