देवघर, अक्टूबर 16 -- मधुपुर। प्रखंड क्षेत्र के धमनी पंचायत सचिवालय भवन में बुधवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी व अनुमंडल अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सतेन्द्र प्रसाद, मुखिया मौजसम्मा खातून, रेडक्रॉस सोसायटी चैयरमेन डॉ. अरुण गुटगुटिया ने किया। शिविर में 100 से अधिक लाभुकों का स्वास्थ्य जांच हुई। मौके पर एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर सराहनीय प्रयास है। ग्रामीण इलाकों में इससे काफी लोगों का लाभ मिला सकेगा। सभी के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता आएगी। मुखिया मौजसम्मा खातून ने कहा कि रेडक्रॉस व अनुमंडल अस्पताल द्वारा ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य शिविर अच्छी पहल है। शिविर का मुख्य...