देवघर, दिसम्बर 14 -- मधुपुर। मधुपुर-गिरिडीह एनएच- 115- ए पर पटवाबाद मस्जिद के समीप शनिवार देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सड़क दुर्घटना पटवाबाद मस्जिद के सामने मुख्य सड़क पर हुई। दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही वहां पहुंच गई। ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेंस से सभी जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। डॉ. इकबाल अंसारी ने प्राथमिक जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जगदीशपुर झिलुआ गांव निवासी 26 वर्षीय मदन मंडल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुर...