देवघर, नवम्बर 24 -- प्रखंड मुख्यालय में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कड़ी में सोमवार को प्रखंड के सिकटिया, दार्वे और धमनी पंचायतों में विशेष शिविर लगाया गया। सिकटिया, दार्वे व धमनी पंचायत भवन परिसर में प्रमुख पद्मिनी देवी, अंचलाधिकारी यामुन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर धमनी पंचायत की मुखिया मोजस्समा खातून, दार्वे के मुखिया बसिरुदीन अंसारी , सिकटिया की मुखिया मरियम टुडु के साथ-साथ सहित खान, झामुमो के जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू और प्रखंड अध्यक्ष साकिर अंसारी भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई जैसे पारंपरिक कार्यक्...