देवघर, अप्रैल 29 -- मधुपुर प्रतिनिधि बाइक सवार तीन अपराधियों ने थाना क्षेत्र बड़ा मिरखी गांव गिद्धापहाड़ी टोला निवासी राजेंद्र यादव की बाइक छीनकर भाग गए। बाइक मालिक राजेंद्र यादव ने थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस को बताया कि शहर के कुंडू बंगला मोहल्ला अवस्थित एक प्रतिष्ठान में काम करता है। प्रतिदिन की तरह काम निपटाकर रविवार रात करीब 10 बजे अपनी बाइक हीरो स्प्लेंडर जेएच-21-पी-2072 से घर जा रहा था। पुनीझरी व मथुरा गांव के बीच में मधुपुर देवघर सड़क पर बाइक सवार तीन अपराधी तेजी आए और ओवर टेककर गिरा दिया। उसके बाद अपराधियों ने मारपीट कर बाइक छीन ली। रात होने के कारण अपराधी भागने में सफल रहे। कहा कि बाइक उसके दामाद जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र पतरोडीह निवासी रमेश कुमार के नाम से पंजीकृत है। शिकायत के आधार प...