देवघर, फरवरी 9 -- मधुपुर प्रतिनिधि स्थानीय बावन बीघा अवस्थित केंद्रीय तसर बोर्ड कार्यालय में मधुपुर आरएसआरएस, दुमका, बीएसएम व टीसी, काठीकुंड और पीपीसी, बेंगाबाद के वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञों ने तसर कीट पलकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया। वैज्ञानिकों ने किसान प्रशिक्षुओं को विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया। किसानों को तसर मेजबान पौधे उगाने, मुख्य खेत में प्रत्यारोपण, अंतराल भरने, सांस्कृतिक संचालन जैसे छंटाई, पोलार्डिंग, बेसिन तैयारी, वर्मीकंपोस्ट का प्रयोग, निराई, तसर रेशम कीट पालन, रोगों के प्रकार, तसर रेशम कीट पालन में रोग प्रबंधन, दाना संचालन और गुणवत्ता वाले डीएफएलएस उत्पादन, रोगमुक्त अंडे देने की तैयारी के लिए लार्वा, प्यूपल, मदर मोथ की जांच और तसर रेशम कीट पालन के आर्थिक लाभ के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन ...