देवघर, अक्टूबर 28 -- मधुपुर। विश्वास, त्याग, तपस्या और लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। शहर के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं ने सोमवार को अस्ताचलगामी और मंगलवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। स्थानीय विधायक सह सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन झील तालाब छठ घाट समेत विभिन्न घाटों में घूम कर श्रद्धालुओं से मिले और महापर्व की शुभकामनाएं दी। छठ पूजा समिति के पदाधिकारी ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने रामजस रोड स्थित आवास में परिवार के साथ छठ महापर्व का व्रत किया। भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह ने विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं से मिलकर महापर्व की शुभकामनाएं दी। व्रतियों ने दिखाई अटूट निष्ठा मौके पर व्रतियों ने पूरी निष्ठ...