देवघर, नवम्बर 12 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस को लेकर मधुपुर महाविद्यालय में बुधवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राज्य की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं सामाजिक विरासत को सशक्त रूप से उजागर करने का एक प्रेरणादायक प्रयास रहा। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुल गीत से हुई। जिससे माहौल देशभक्ति और सांस्कृतिक हो उठा। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को राज्य की गौरवशाली परंपराओं से जुड़ने और समाज के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के प्रो. होरेन हांसदा ने किया। झारखंड की पहचान, उसकी विविधता और युवाओं की भूमिका पर उन्होंने अपने विचार भी साझा किए। कार्यक्रम के संयोजन मंडल में डॉ. अनुसुइया कुमारी, डॉ....