देवघर, सितम्बर 15 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा के किसान मोर्चा की जिला समिति विस्तारीकरण और प्रखंड स्तर की कमिटी गठन को लेकर मधुपुर के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के केला बागान स्थित आवास में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भागीरथ गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक किसान मोर्चा को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाने और ग्रामीण स्तर पर किसानों के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। मौके पर जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा की राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्य सराहनीय हैं। हेमंत सरकार ने किसानों के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। किसानों का कर्ज माफ़ी,मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण जो अप्रत्यक्ष रूप से किसान परिवारों को लाभ पहुंचा रही है। इसके अ...