देवघर, दिसम्बर 10 -- मधुपुर प्रतिनिधि जामताड़ा आरपीएफ ने रंगेहाथ एक मोबाईल चोर को पकड़कर मधुपुर जीआरपी को सौंप दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जामताड़ा आरपीएफ विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत ड्यूटी कर रहे थे। सुबह 6:20 बजे ट्रेन संख्या- 13319 एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची, तभी ट्रेन के पीछे जनरल कोच में यात्रियों ने शोर मचाया। आवाज सुनकर जामताड़ा पोस्ट के ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षाबल पहुंचे। मामले की जानकारी लेने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक के किनारे भागते हुए देखकर पीछा किया और पकड़ लिया। उसके बाद हिरासत में लिए गए युवक की तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुई। पूछताछ में मोबाईल चोरी की बात स्वीकार की। मामले में जामताड़ा के आरपीएफ अधिकारी ने जांच की।...