देवघर, जून 7 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। ईद उल अजहा बकरीद की नमाज को लेकर शुक्रवार को जुम्मा की नमाज के बाद शहर के विभिन्न मस्जिदों से इमाम ने समय का ऐलान किया है। मस्जिद व ईदगाह में होने वाली नमाज जैसे पीर साहब की बड़ी मस्जिद बाजार मोहल्ला में 7 बजे, हाजी गली अहले हदीस मस्जिद में 6:45 बजे, पनाहकोला ईदगाह में 6:30, मदीना मोहल्ला ईदगाह में 7 बजे, लखना मोहल्ला मस्जिद में 6:45, चांदमारी मोहल्ला मस्जिद में 7 बजे, पनाह कोला खजरा मस्जिद में 6:45बजे, अहले सुन्नत नूरी मस्जिद कमर मंजिल रोड मस्जिद में 7 बजे, इस्लाम बाग तिलैयाटांड़ मस्जिद में 7 बजे, नबी बक्श रोड ईदगाह में 7 बजे, बेलपाड़ा मस्जिद में 7:15बजे, पथरचपटी मस्जिद में 7 बजे, पटवाबाद ईदगाह में 7:15 बजे, नेमुआबाद मस्जिद में 7:30 बजे, लालगढ़ ईदगाहमें 7:30बजे, 52 बीघा मस्जिद में 7 बजे, आमतल्ला भेड़वा म...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.