देवघर, नवम्बर 22 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 1, 2 और 4 के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आरंभ मदीना मस्जिद के पास किया गया। मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन अंसारी और नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता से नागरिकों तक पहुंचाना था। शिविर में भारी भीड़ उमड़ी और बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन जमा किए। शिविर में स्वास्थ्य जांच, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास योजना, नगर परिषद टैक्स, मंईयां सम्मान योजना और बिजली संबंधी जानकारी जैसे कई विभागों के प्रमुख स्टॉल लगाए गए थे। मंत्री सब्बीर हसन ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए शहर के अन्य वार्डों में भी ऐसे शिवि...