देवघर, नवम्बर 17 -- मधुपुर शहरी क्षेत्र में ड्राई जोन फैलता जा रहा है। पत्थरचपटी, नया बाजार, केलाबगान तो वर्षों से ड्राई जोन के रूप में विख्यात है। इस इलाके में रहने वाले लोग सालों भर जल संकट से जूझते हैं। स्थानीय विधायक सह मंत्री हफीजुल हसन का मकान भी ड्राई जोन इलाके में है। समस्या समाधान के लिए मधुपुर में करोड़ों की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना पर काम चल रहा है। नए सर्वे में लोगों को हैरान करने वाली जानकारी मिल रही है। अब करोड़ों में खरीदी गई जमीन में पानी नहीं मिल रहा। दर्जनों बोरिंग बेकार हो चुके हैं। चोरी छुपे डीप बोरिंग किया जा रहा है। बावनबीघा,मचवाटांड़ सपहा इलाका ड्राई जॉन के रूप में तब्दील हो रहा है। जानकार बताते हैं इस इलाके में 20 से 30 लाख रुपए प्रति कट्ठा जमीन की खरीद बिक्री होती है। हैरानी की बात यह है कि इतने महंगे में जमीन...